जन्मोत्सव समारोह के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने किया बाबा का दर्शन, उठाया मेले का लुत्फ

Spread the love
(फोटो – रामगढ़ मठ में दर्शन को लगी भीड़, देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह)

चहनियां। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम के 423वें जन्मोत्सव समारोह में शुक्रवार को दूसरे दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । लाखो की संख्या में लाइन में लगकर लोगों ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया । बच्चो ने मनोरंजन के लिए लगे झूले, चरखी, खिलौने का लुफ्त उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही। दूसरे दिन सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया । लाखो की संख्या में पुरुष, महिलाये, बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । मेला में तरह तरह की मिष्ठान, गुड़हिया जलेबी, पकौड़ी, चाट, महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों पर खरीदारी किया ।इसके अलावा बच्चो के मनोरंजन के झुला, चरखी, खिलौनों की दुकानें पर बच्चो ने लुफ्त उठाया । गुरुवार की देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं ने गीत संगीत का लुफ्त उठाया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में सोहर डांस, डॉ0 विजय कपूर, मदन राय, गोपाल राय, अंकुश सिंह, सुमित एड कम्पनी, आलोक पाण्डेय, कृष्ण कांत आदि कलाकारों द्वारा बाबा कीनाराम व अन्य गीत संगीत प्रस्तुत किया गया । शुक्रवार सुबह 9 बजे मंगला पाठक व मोहन तिवारी द्वारा रामायण प्रस्तुत किया गया । इसके बाद बाबा कीनाराम इंटर कालेज की छात्राये, अमित सिंह व वष्ठी पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, पूजा उपाधयाय ने बाबा कीनाराम के गीत प्रस्तुत किये । जन्मोत्सव कार्यक्रम में सांय 4 बजे से सम्भ्रांत लोगो ने बिचार ब्यक्त किया । जिसमे उमेश प्रसाद सिंह, प्रो0 राम प्रकाश कुशवाहा, डॉ0 विनय कुमार वर्मा, राम जी प्रसाद भैरो, शैलेन्द्र कुमार सिंह, एल उमाशंकर ने बाबा कीनाराम के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस दौरान मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, अरुण सिंह, पंकज पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, नन्दू गुप्ता, हेमराज सिंह, सीएन ओझा, अरबिंद सिंह, अजीत सिंह, दिनेश सोनकर, सीता राम यादव, भरत सिंह, प्रदीप यादव आदि लोग उपस्थित थे । संचालन राजेन्द्र पाण्डेय व सूर्यनाथ सिंह ने किया।बाबा कीनाराम मठ में चार द्वार के कुओं पर स्नान करने व पानी पीने वालों की भीड़ लगी रही । ऐसी मान्यता है कि इस कुएं पर स्नान करने व पानी पीने से रोग दूर होते है । इसे खुद ही बाबा कीनाराम ने अपने हांथ से निर्मित किया है । इसमे बाबा कीनाराम कूदकर वाराणसी के क्री कुंड पर निकले थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.