बीजपुर । रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा गठित दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से मनाए जा रहे श्री दुर्गापूजा के दौरान चालू माह 01 से 05 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसी दौरान महाषष्टिके दिन देवी बोधन, संध्या आरती, प्रसाद वितरण के साथ-साथ इन हाउस सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जहां कर्मचारी एवं टाउनशिप के निवासियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया | दुर्गा पूजा के सातवें दिन महासप्तमी पूजा के साथ-साथ एमडी सबीर प्रॉफेश्नल ग्रुप जोधपुर द्वारा राजस्थानी फोक डांस प्रस्तुत किया गया | वहीं दुर्गाष्टमी की संध्या पर बाहर से आए कलकारों द्वारा देवी जागरण के साथ श्री राधा कृष्ण झांकी,शंकर जी का नृत्य, अग्रहरी नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया |
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक ए के चट्टोपाध्याय एवं विशिष्टअतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय ने अन्य सहअतिथियों के साथ प्रखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलन कर एवं माँ दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में कलाकार मुक्ति नारायन तिवारी एवं श्वेता केशरवानी आदि गायकों के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित अधिकारीगण ने माँ दुर्गा के अष्टमी पूजन समारोह में शामिल होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त अवसर पर महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा एवं पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण आदि के साथ हजारों की संख्या में रिहंदवासी उपास्थित रहे ।