माता के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

Spread the love

अनपरा (सोनभद्र )  हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रेणुसागर प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि को आदि शक्ति, महाषक्ति श्री श्री मॉ दुर्गा देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई। तत्पष्चात विधि विधान व घण्टे घड़ियाल, शंख के साथ पूजा अर्चन किया गया तथा कलश  की स्थापना की गई। उक्त सम्बन्ध में कोलकाता से आये पण्डित दिलीप चटर्जी  ने बताया कि आदि शक्ति दुर्गा माता रानी का बोधन के पश्चात  आमंत्रण तथा अधिवास संपन्न हुआ। इसके उपरांत भक्तों के दर्शन  हेतु मॉ का दरबार खोल दिया गया।

सप्तमी के दिन नव पत्रिका  प्रवेश, पुष्पांजली एवं आरती की गई,कलस स्थापन के पश्चात हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर० पी ० सिंह सपत्नीक द्वारा पुष्पांजलि व महासप्तमी पूजा विधि विधान से किया गया। ततपश्चात  सायंकालीन बेला में माता रानी के दरबार में  बंगाली महिलाओ द्वारा नृत्य,नवदुर्गा प्रोग्राम के जरिए माता रानी विस्तृत चित्रण व  लायनेस क्लब रेनूसागर द्वारा डाण्डिया का आयोजन किया गया जिसे देखकर हजारो की संख्या उपस्थित दर्शक माता रानी के जयकारे लगाते हुए  भावविभोर हो गये।

  इस अवसर पर सायं सात बजे से लेकर देर रात्रि तक  भक्तों ने मॉ के दर्शन  किये तथा जयकारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल गुजांयमान व भक्तिमय हो गया व भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। उक्त सम्बन्ध समिति के सचिव समित मंडल कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपाल मुखर्जी एवं टीम का सराहनीय योगदान बताया तथा कहा कि महाष्टमी के दिन नृत्य, डांडिया का  विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया है ,महानवमी के दिन महाप्रसाद खिचड़ी भोग  वितरण का आयोजन किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.