देवी गीत गायक अशोक सिद्धार्थ काशी में हुए सम्मानित 

Spread the love

वाराणसी , चन्दौली । बाणेश्वर महादेव वार्षिक उत्सव महाअखण्ड जागरण “रंग तरंग”  108 घण्टा तक लगातार चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन बड़ा गणेश मैदागिन वाराणसी में किया गया था। 

हरियाली श्रृंगार के उपलक्ष्य में बाबा के दरबार में हाजरी लगाने के लिए जिले के सुप्रसिद्ध देवीगीत, पचरा, भजन गायक व सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के महासचिव अशोक सिद्धार्थ केसरवानी को भी आमंत्रित किया गया था।

अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने चर्चित भजन ” सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले , हनुमान तुम हो रामजी के काम आने वाले ” श्रोताओं के सम्मुख सुर मधुर आवाज में भजन सुनाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई। तत्पश्चात आयोजक मण्डल द्वारा साफा बांधकर स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने पर सुर सरिता संस्था के अध्यक्ष डा गौतम दयाल , चाहत , निक्की , गोविंदा , सौरभ केसरी , गोलू , गीता मौर्या, अकांक्षा , किरन, खुशी , श्रेया सहित सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.