अहरौरा को जल्द ही मिलेगा ब्लॉक का दर्जा
अहरौरा, मिर्जापुर/ मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों के भाजपा सरकार में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए से विकास कार्य कराया जा चुका है इसके साथ ही विकास कार्य निरंतर जारी है । कहा कि अहरौरा को जल्द ही ब्लॉक का दर्जा मिलेगा इसके साथ ही अहरौरा नगरपालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाया जाएगा और इसका चतुर्दिक विकास होगा।
उक्त बातें स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं । भाजपा विधायक ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष व प्रदेश सरकार के 6 वर्ष पूर होने के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों में 20 हजार करोड़ से अधिक लागत से विकास कार्य कराए गए हैं जिसका यहां की जनता को सीधे लाभ मिल रहा है ।
अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की सूची पत्रकारों को उपलब्ध कराते हुए बताया कि मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में लालगंज कलवारी मार्ग का चौड़ीकरण ,जमुई से अहरौरा मार्ग का चौड़ीकरण, सिरसी दीपनगर मार्ग का चौड़ीकरण , अदलहाट शर्मा मोड़ से शेरवा मार्ग का चौड़ीकरण सहित अहरौरा दुर्गा जी मंदिर से सतेश गढ़ आश्रम से मड़िहान कलवारी मार्ग का चौड़ीकरण 114 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है इस मार्ग के बन जाने से अहरौरा से मड़िहान लालगंज की दूरी काफी कम हो जाएगी । इसके साथ मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा सिंचाई इत्यादि पर विशेष कार्य कराया गया है ।
विधायक ने बताया कि लगभग 20 वर्षों बाद नगर पालिका अहरौरा में भाजपा की सरकार बनी है अब नगर के विकास को भी कोई रोक नहीं पाएगा और नगर को आदर्श नगर पालिका का दर्जा देकर इसका चतुर्दिक विकास कराया जाएगा । इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में नहरों की लाइनिंग एवं सफाई पर भी विशेष कार्य कराया गया है ।मड़िहान में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की गई है और अहरौरा में 5 हजार एमटी के गोदाम का भी निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर मड़िहान विधानसभा प्रभारी अमित पांडेय, अहरौरा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,अदलहाट बैजनाथ प्रजापति, सतेशगढ राजबहादुर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।