अहरौरा, मिर्जापुर / लोक सभा चुनाव को लेकर चल तैयारियो के बीच गुरूवार को उपजिला धिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी ने इमलिया चट्टी क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहा स्थित सुविधाओ की जानकारी प्राप्त किया।उपजिलाधिकारी क्षेत्र के पटिहटा,सरिया, मानिकपुर,सोनपुर में स्थित मतदान केंद्रों को देखा।साथ में सी ओ नक्सल अमर बहादुर, प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह,इमिलियां चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता, सहित पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान रहे।
इस दौरान उप जिला धिकारी ने लोगो से बातचीत कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।और कहा की अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तत्काल सूचना दे । एस डी एम ने ग्रामीणों को बताया की 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का वोट उनके घर पर ही दिलाया जाएंगा ।