उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की किया अपील

Spread the love

कहा  नगर के विकास के लिए बनाएं ट्रिपल इंजन की सरकार

अहरौरा, मिर्जापुर/ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अहरौरा में थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया और कहा कि अहरौरा नगर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित सभी वार्डों में चुनाव लड़ रहे सभासद प्रत्याशियों को भी विजयी बनाएं ।

नगर के दक्षिण तरफ स्थित नारायण वाटिका में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर पालिका में मजबूत अध्यक्ष बनाने के लिए उनके सभासदों को भी जिताना आवश्यक है इसलिए नगरवासी भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के साथ ही वार्डों में चुनाव लड़ रहे सभासदों को भी विजयी बनाएं और नगर के विकास में अपना योगदान दें ।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व यहां विपक्षियों की सरकार थी जिससे भ्रष्टाचार का बोलबाला था| उप मुख्यमंत्री सपा बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी सरकारों में देश एवं प्रदेश से भेजा गया पूरा पैसा गरीबों लाभार्थियों के पास नहीं पहुंच पाता था बीच में ही  बंदरबांट कर लिया जाता था जब से उत्तर प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की सरकार आई है विकास को रफ्तार मिला है और चारों तरफ विकास हो रहा है ।

विपक्षी पार्टियां नहीं चाहती कि गरीबों के जीवन में खुशहाली आए इनका मकसद सिर्फ गरीबों को बरगला कर सत्ता में आना  जबकि भाजपा गरीबों के जीवन में खुशहाली चाहती है इसीलिए उज्जवला योजना के तहत हर गरीब को सिलेंडर दिया गया और गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है अब हर घर नल से जल पहुंचाने का भी कार्य तेजी से चल रहा है ।

इसके पूर्व अपना दल कोटे से मंत्री आशीष सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि लोग तमाम तरीके के लुभावने वादे करेंगे बातें करेंगे लेकिन किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है यहां केवल भाजपा को जिताने की जरूरत है । तभी नगर का विकास हो पाएगा । स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अहरौरा के लोगों के दुख सुख में सदैव खड़ा रहता हूं मेरा प्रयास है कि अहरौरा का चतुर्दिक विकास हो , उन्होंने कहा कि अगर यहां से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतता है तो अहरौरा को ब्लॉक बनने से कोई रोक नहीं पायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह व संचालन राजेश सिंह ने किया । इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,कार्यक्रम संयोजक उमेश केसरी ,अमित पांडेय सहित 23 वार्डों से चुनाव लड़ रहे सभासद पद के प्रत्याशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

पानी के लिए तरसे लोग

कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था न होने से तेज धूप में पंडाल में बैठे लोग प्यास से व्याकुल हो गए और मंच से बार-बार एलाउंस किए जाने के बाद भी पत्रकार दीर्घा तक को पानी नहीं उपलब्ध कराया जा सका ।

तेज धूप के कारण लोगों को छूटा पसीना

कार्यक्रम स्थल पर पंडाल काफी हल्का होने के कारण तेज धूप के कारण लोगों को पसीना छूट रहा था और लोग धूप से व्याकुल हो रहे थे ।

वनस्थली महाविद्यालय के ग्राउंड पर उतरा उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर वनस्थली महाविद्यालय  के ग्राउंड पर उतरा और वहां से उपमुख्यमंत्री कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और लगभग एक घंटा कार्यक्रम स्थल पर समय देने के बाद वह पुनः वापस लौट गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.