बीजपुर/सोनभद्र। बीजपुर बाजार के मुख्य बाजार में सार्वजनिक सुलभ शौचालय न होने के कारण बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बीजपुर के मुख्य बाजार में खाद्य सामग्री, कपड़ा, वर्तन,ज्वेलरी, जूता-चप्पल, साग-सब्जी से लेकर वाइन आदि की भी दुकानें हैं।
इस बाजार में केवल बीजपुर के ही नहीं बल्कि न्याय पंचायत जरहां के विभिन्न ग्राम सभाओं के रहवासी खरीददारी करने के लिए आते हैं। वैसे तो सप्ताह के सभी दिनों में यहाँ की दुकानें खुली रहती हैं लेकिन रविवार व बुधवार को यहाँ देखा जाय तो साप्ताहिक बाजार के नाम पर ग्रामीण बाजार करने आते हैं। इन दो दिनों में बाजार में काफी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई देती है।
ऐसी दशा में बाहर से आए हुए पुरुष व महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों ने संबंधितों से बाजार में सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। जिससे बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके।