Delhi Hospital Fire : 5 नवजात शिशुओं के शव पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजन को सौंप दिया गया

Spread the love

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने के कारणवश मारे गए 7 में से 5 नवजात शिशुओं के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं। पुलिस द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 2 अन्य शिशुओं के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि ऐसा दावा किया गया है कि एक नवजात शिशु की मौत आग लगने से कुछ घंटे पूर्व ही हो गई थी, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही की जा सकती है। 

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग जाने के कारणवश 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी, इसके बावजूद भी अवैध रूप से अस्पताल को संचालित किया जा रहा था। 

पुलिस ने कहा कि अस्पताल में योग्य डॉक्टर भी मौजूद नहीं थे और अग्निशमन विभाग से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई थी। पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन किची और डॉ. आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. आकाश शनिवार की रात घटना के वक्त ड्यूटी पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.