ईसीएल के प्रतिनिधिमंडल ने कोल इंडिया लिमिटेड के प्रथम आईआर कॉन्क्लेव में भाग लिया

Spread the love

 आसनसोल । कोल इंडिया लिमिटेड का पहला “औद्योगिक सम्बन्ध कॉन्क्लेव”, 15 से 16 दिसंबर 2022 तक, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया गया।  कॉन्क्लेव का विषय है” क्रिएटिंग बिज़नेस एनेबलिंग आईआर एनवायरनमेंट”। कोल इंडिया लिमिटेड, उसकी अनुषंगी कंपनियाँ एवं सिंगरेनी कोलरीज़ कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। 

   कार्यक्रम का आयोजन  विनय रंजन, निदेशक(कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध) कोल इंडिया लिमिटेड की अध्यक्षता में, कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफ़ील्डस लिमिटेड द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में, विनय रंजन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव, कोयला कंपनियों के मानव संसाधन पेशेवरों को अपने कार्यात्मक ज्ञान को साझा करने के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों से अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। ईसीएल की निदेशक(कार्मिक), श्रीमती आहूति स्वाईं के अतिरिक्त ईसीएल के विभागाध्यक्ष( कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध)  मंज़ूर आलम, निदेशक (कार्मिक) के तकनकी सचिव  पुण्यदीप भट्टाचार्य, विभागाध्यक्ष(प्रशासन)  अर्पण घोष सहित ईस्टर्न कॉल्फ़ील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय एवं क्षेत्रों से कुल 10 प्रतिनिधियों की टीम ने उक्त कॉन्क्लेव में भाग लिया। 

  दो दिवसीय आईआर कॉन्क्लेव में प्रख्यात वक्ताओं/ विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नए लेबर कोड, इमोशनल इंटेलिजेंस, पिछले कुछ वर्षों में औद्योगिक सम्बन्ध में हुए विकास जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।   उक्त कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक(कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध)  विनय रंजन, ईसीएल की निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, सेंट्रल कोलफ़ील्डस लिमिटेड के निदेशक(कार्मिक)  एच एन मिश्रा, नॉर्दर्न कॉल्फ़ील्ड्स लिमिटेड के निदेशक(कार्मिक)  मनीष कुमार, कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक(कार्मिक),  अजय चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.