उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में STF की हिरासत में वांछित आरोपी की मौत

Spread the love

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS) के एक वांछित आरोपी की रविवार अपराह्न पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं मृतक के परिजनों ने राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) पर हत्या का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि संगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव का रहने वाला अजय सिंह उर्फ शक्ति सिंह (42) NDPS अधिनियम के मुकदमे में वांछित था, जिसको STF की टीम उसके घर से हिरासत में लेकर लखनऊ जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि लालगंज पहुंचने पर शक्ति सिंह की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने आरोपी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक हृदय रोग से पीड़ित था। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.