सोनभद्र। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक, भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल के अध्यक्षता में मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इसके उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव श्रीकान्त त्रिपाठी ने कहा कि किसानों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचितों के हितों के लिए सतत चिंतन और संघर्ष करने वाले श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह जी हम सभी के यादों में हमेशा जीवंत रहेंगे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि चौधरी साहब मेरे सिर्फ एक कहने पर आज के ही दिन लगभग ढाई दशक पूर्व सोनभद्र का दौरा किए थे। तथा जसौली सिंचाई परियोजना व सोन लिफ्ट को चालू करने का निर्देश तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार में रालोद कोटे से सिंचाई मंत्री को दिया था। मंत्री जी ने पानी की समस्या बताई तो चौधरी साहब ने उन्हें डांटते हुए कहा कि यदि किसानों को सिंचाई के लिए 20रू लीटर भी पानी देना पड़े तो दो, तुम किसानों के पार्टी के मंत्री हो।
इस तरह चौधरी साहब द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अभय सिंह पटेल ने कहा कि चौधरी साहब मंत्री पद पर रहते हुए किसानों के हित में अनेक फैसले लिए चाहे वे कृषि मंत्री या सिंचाई मंत्री रहे हों। उन्होंने गन्ना मिलों को बढ़ाकर उनके बीच की दूरी को कम किया। किसानों के हित में कृषि ऋण को माफ कराने का काम किया तथा सिर्फ यहीं नहीं जब वो उड्डयन मंत्री थे तब भी विभाग में ऐसे निर्णय लिए जो आश्चर्यजनक थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इबरार अली, अनूसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, युवा रालोद के जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु प्रताप सिंह, योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मुन्ना मालिक, गंगेश्वर पटेल, चन्द्रभान सिंह, बबुंदर यादव, नीतेश पटेल भोला पाण्डेय, गोविंद पासवान, मोहम्मद रजा, श्यामू प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।