चकरघटृटा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव के बंधी में उतराया मिला शव
नौगढ़ । चकरघट्टा थाना क्षेत्र में 5 दिन से लापता ज्ञान प्रकाश यादव (35) का शव जुलहनिया बंधी में तैरता हुआ मिला। शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। टिकुरिया गांव के रहने वाले ज्ञान प्रकाश के गायब होने से परिवार पहले से ही परेशान था, लेकिन इस घटना ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया है। टिकुरिया गांव निवासी ज्ञान प्रकाश यादव 5 दिन पहले सुबह घर से निकले था और फिर वापस नहीं लौटा। परिवार ने उन्हें रिश्तेदारी और आस-पास के इलाकों में खोजने की हरसंभव कोशिश की, गांव के हर कोने में ढूंढा। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
माना जा रहा है कि शौच के बाद हाथ धोते समय उनका पैर फिसल गया और वे बंधी में जा गिरे। जंगल के बीच बनी बंधी में गिरने के बाद किसी को इस हादसे का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को सुबह कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए बंधी गए थे, तभी उन्होंने पानी में एक शव तैरता देख वे सन्न रह गए। तुरंत भागकर बस्ती पहुंचे और इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी। गंगापुर पंचायत के प्रधान मौलाना यादव ने तुरंत थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*चार मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया*
ज्ञान प्रकाश अपने पीछे चार बच्चों और पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके दो बेटे, 10 वर्षीय कृष्णा उर्फ आयुष और महज डेढ़ साल का एक दूध मुंहा बच्चा है। दो बेटियां, 5 साल की निधि और 8 साल की आराधना भी हैं। इस घटना के बाद पत्नी सरोज का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव वाले परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं, लेकिन पत्नी और बच्चों के भविष्य को लेकर सभी चिंतित हैं।