मुंबई के एक फ्लैट में 61 वर्षीय पुरुष का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया और उसकी 57 वर्षीय पत्नी भी मृत अवस्था में मिली। पुलिस के एक अधिकारी द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। रविवार को कांदिवली के आर्य चाणक्यनगर में अनुभूति सोसायटी में दंपति के फ्लैट से तेज दुर्गंध आने के पश्चात पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। सूचना के मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।
समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रमोद वासुदेव चोंकर को एक रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ देखा और उनकी पत्नी अर्पिता प्रमोद चोंकर उनके बगल में मृत पड़ी हुई थीं। उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुके थे। दंपति का कोई बच्चा नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट पाया गया है जिसमें व्यक्ति ने लिखा है कि वे दोनों मानसिक तनाव में थे और अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने किसी को भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।