DCGI ने कैंसर की दवा ‘Olaparib’ को कुछ मामलों में वापस लेने का दिया आदेश 

Spread the love

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियामकों से कहा है कि वे उन रोगियों के इलाज के मामले में एस्ट्राजेनेका की कैंसर रोधी दवा ‘ओलापारिब’ को वापस ले लें, जिन्हें 3 या इससे अधिक बार कीमोथेरेपी दी जा चुकी हो। 

राज्य नियामकों से दवा के निर्माताओं को संभावित प्रतिकूल प्रभावों के कारण जीबीआरसीए उत्परिवर्तन और आखिरी चरण के गर्भाशय कैंसर तथा स्तन कैंसर के मरीजों के इलाज के सिलसिले में दवा का विपणन बंद करने और संशोधित पैकेज प्रविष्टि प्रस्तुत करने का निर्देश देने को कहा गया है। शीर्ष दवा नियामक ने कहा कि अन्य अनुमोदित संकेतकों के लिए दवा का विपणन जारी रख सकतें हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.