डीएवी पब्लिक स्कूल NTPC : दसवीं के चंदन और बारहवीं के अविनाश मौर्या ने लहराया परचम

Spread the love

 सोनभद्र । डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के कक्षा दसवीं में चंदन ने 97.4% अंक, संजय यादव 96.2% एवं शादाब नैय्यर खान 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा बारहवीं के विज्ञान वर्ग के छात्र अविनाश मौर्या ने 96.4%,देव बाबू ने 94%, एवं डोडहर निवासी निशा केसरी ने 91.2% अंक प्राप्त किया है। ज्ञातव्य हो कि अविनाश मौर्या ने जेईई-मेन में भी प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया है।

वाणिज्य वर्ग के छात्र लवकुश प्रसाद ने 86%, जान्शु गुप्ता ने 84.8%, आंकाक्षा पांडे ने 83.6%, प्रियंका गुप्ता ने 81.6% तथा आकाश पांडेय ने 81.4%अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पांचवां स्थान हासिल किया है।

इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि देश के नव निर्माण में हमारे छात्र  उल्लेखनीय योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.