बहू ने सास और जेठानी को पिटवाया, सर पर पटक दिया पत्थर 

Spread the love

बाघी गांव में मारकुंडी से आए थे बहू के मायके वाले 

नौगढ। सास को गेहूं साफ करके धूप में सुखाने के लिए आदेश देना मंहगा पड़ गया। आरोप है कि आपसी कलह में बहू ने अपने मायके से लोगों को बुलाकर अपने सास, जेठानी और  रिश्तेदारी में आई उसकी बहन की पिटाई करा दी। हमले में सास  और जेठानी का सर फट गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।  पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के बाघी निवासी पांचू यादव ने बताया कि  मंगलवार को उनकी छोटी बहू घर में सो रही थी। पत्नी और बड़ी बहू ने घर में रखें गेहूं को उसे सुखाने लिए कहा तो वह आग बबूला हो गई और गेहूं को ले जाकर घर के बाहर फेंक दिया। विवाद को लेकर घर वालों ने थाने में शिकायत भी किया लेकिन,  पुलिस ने विवाद को हल कराना जरूरी नहीं समझा।

सीएचसी नौगढ़ में फूला का इलाज करते चिकित्सक* 

बुधवार की सुबह-सुबह फिर इसी बात  को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना तेज बढ़ा कि बहू कंचन ने अपने मायके मारकुंडी (सोनभद्र) फोन कर मां, बहन और परिजनों को बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर घर में रखे लाठी से मेरी पत्नी और बड़ी बहू पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि बहु कंचन ने अपनी सास फुला देवी (52) का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। ‌झगड़े में पत्थरबाजी में जेठानी फूल कुमारी (38) और उसकी बहन रानी (28) का भी सर फट गया। ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू और उसके घर वालों ने सास और  बड़ी बहू के ऊपर पत्थर से वार किया था। इससे दोनों का सर फट गया और खून बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनो घायल महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। आरोपी छोटी बहू और उसकी मां, बहन को घर वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।‌ थाना प्रभारी जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.