महाराष्ट्र: ठाणे में गिरा खतरनाक इमारत, 6 लोग सुरक्षित निकलें

Spread the love

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 2 मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक से गिर पड़ा। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई। इमारत को पहले से ही खतरनाक घोषित किया जा चूका था। 

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख राजू वार्लीकर ने बताया कि मंगलवार को रात करीब 10 बजे यह हादसा घटा था। जिसके पश्चात इमारत से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला गया।

उन्होंने बताया कि भंडारी परिसर में स्थित 15 मकानों वाली इस इमारत को खतरनाक और रहने के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया था। वार्लीकर ने बताया कि इमारत के मालिक को इसे खाली कराने का निर्देश भी दिया गया था।

घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर तुरंत वहां पहुंची। भिवंडी नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण भी किया।

वार्लीकर ने बताया कि बुधवार को इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमें सख्त निर्देश हैं कि बरसात से पहले खतरनाक इमारतों को खाली करा लिया जाना है और उन्हें जमींदोज भी कर दिया जाए। हम इस मामले में भी ठीक ऐसा ही करने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.