सोनभद्र / सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को ब्लॉक बी क्षेत्र के नीरज चोपड़ा स्टेडियम में संपन्न हुई। लीग-कम-नॉक आउट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें जयंत व सीडबल्यूएस की टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और सीडबल्यूएस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से खिताब को अपने नाम किया।टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सीडबल्यूएस टीम के खिलाड़ी कच्छप को प्रदान किया गया व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एनसीएल मुख्यालय से वीरेंद्र भुइयां को दिया गया।इस अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ब्लॉक बी क्षेत्र में 22 नवंबर से 27 नवंबर तक किया गया था जिसमें एनसीएल के क्षेत्रों व इकाइयों कि कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था | पूरे टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले गए | प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) राम नारायण दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा की उपस्थिति रही |साथ ही कंपनी जेसीसी सदस्य बीएमएस से पीके सिंह, सीएमएस से अजय कुमार, सीएमओएआई से सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक(कार्मिक) चार्ल्स जुस्टर, कोयला परियोजनाओं से महाप्रबंधकगण ,एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व दर्शकगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनिंद्य सिन्हा ने विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और एनसीएल में खेल के ढांचे में उत्तरोत्तर सुधार का भरोसा जताया | डॉ सिन्हा ने ब्लॉक-बी क्षेत्र खेल के मैदान के शानदार रखरखाव के लिए भी सराहना की | इस अवसर पर निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन खेल या अन्य व्यायाम को अपनी जीवन शैली में शामिल करने का आग्रह किया | श्री दुबे ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि एनसीएल की टीम कोल इंडिया, सभी पीएसयू व अन्य राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भी खिताब जीत कर एनसीएल का झण्डा बुलंद करेगी |एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों की सराहना की और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी | सिन्हा ने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही खिलाड़ियों में टीम भावना प्रबल होती है ।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जयंत बनाम निगाही व दूसरा मुकाबला सीडबल्यूएस बनाम कृष्णशिला हुआ था ।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में ब्लॉक-बी क्षेत्र की कार्मिक विभाग की टीम, मुख्यालय के कल्याण विभाग (खेल कोषांग) की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।