प्रयागराज। आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीना देवी व उनकी टीम के द्वारा तिरंगा ढेढ़िया लोक नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्णिमा शुक्ला तथा अन्य कलाकारों के द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडी अशोक मौर्या, क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी मो0 मोहसिन नूरी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।