बंद खनन पट्टा स्थलों पर भी हो रहा खनन कार्य
अहरौरा, मिर्जापुर/ राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के बंदी आदेश के बाद भी अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगौतीदेई,सोनपुर , एकली में सीज क्रेशर प्लांट चलाए जाने एव बंद किए गए खनन पट्टा स्थलों पर अवैध ढंग से खनन कार्य करने का आरोप शिकायत कर्ता संपूर्णना नंद ने लगाते हुए जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियो को शिकायत भेजी है।
अपनी शिकायत में संपूर्णानंद ने कहा है एन जी टी मे की गई शिकायत के बाद एन जी टी द्वारा 6 मार्च 2024 को क्षेत्र के 21 क्रेशर प्लांट को सीज कर दिया गया था और 40 खनन पट्टा स्थलों को बन्द करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी सीज किए गए कई क्रेशर प्लांटों का संचालन लगातार जारी है । जिसकी शिकायत जिलाधिकारी , क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश सोनभद्र ,खान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियो को वीडियो भेज कर किया गया और इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत कर्ता ने बताया की ऐसे में एनजीटी द्वारा खनन पट्टे और क्रेशर प्लांट का संचालन बंद करने के आदेश पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है ।
बता दें की शिकायत कर्ता संपूर्णानद द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण में की गई शिकायत के बाद एन जी टी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश ,क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सोनभद्र ,उप जिला अधिकारी चुनार, तथा थाना अध्यक्ष अहरौरा की संयुक्त टीम द्वारा 6 मार्च 2024 को प्रश्नगत 21 क्रेशर प्लांटों को सील कर दिया गया था तथा 40 खनन पट्टों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया था । उसके बाद भी क्रेशर प्लांट का संचालन होना अपने आप में बहुत बड़ा सवालिया निशान है ।