बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में मंगलवार सुबह पाँच फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया तो प्लांट में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुँची वन विभाग और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर रिहन्द जलाशय में छोड़ दिया।
कारी के अनुसार सीआईएसएफ कंट्रोल रूम मैटेरियल गेट से अंदर कुछ मीटर दूरी पर सुरक्षा जवानों ने सुबह पेट्रोलिंग करते समय झाड़ी के बीच नाले में एक पाँच फीट का मगरमच्छ देखा तो लोगों के होश उड़ गए।जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों सहित वन विभाग को दी।मौके पर पहुँची दोंनो विभाग की एक्सपर्ट टीम ने नाले के अंदर से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बाहर निकाला और वाहन में रख के रिहंद जलाशय इंटक बेल लें जा कर छोड़ दिया।बताया गया कि मगरमच्छ लगभग पांच फीट लंबा था वह बहुत पहले किसी तरह नाले में पानी के साथ आया होगा और वहीं पर बड़ा होकर रहने लगा था क्यों कि अब प्लांट की सुरक्षा के लिहाज से हर नाला पुलिया के अंदर जाली लगाई गई है।रेस्क्यू टीम में रेंजर राजेश सिंह फारेस्टर लवलेश सिंह सीआईएसएफ निरीक्षक क्राइम दीपक कुमार पांडेय प्रधान आरक्षक वृजभान सिंह राणा हर्षवर्धन रमेश पांडी निरीक्षक अग्नि के सी गौरा तथा फायर विंग के अन्य जवान मौजूद थे।