डीएम को विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्रक

Spread the love

[ जनपद को सूखा घोषित करने, अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने व यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने सहित ग्यारह बिंदुओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन]

सोनभद्र। किसानों, मजदूरों और जनपद की आम जन की समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को जिलाधिकारी के नाम संबोधित लिखित पत्रक सौंपा। जिसमें लिखा है कि वृहद क्षेत्रफल को समेटे जनपद का अधिकांश क्षेत्रफल वन और पहाड़ी, पठारी, उसर व बंजर है और यहां के लोग अपनी खेती अपने श्रम और प्रकृति पर निर्भर होकर करते हैं और इसी खेती से अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते हैं। जहां देश में लगातार बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी की भयावह स्थिति बनी हुई वहीं जनपद में इस वर्ष अनुमानित वर्षा न हो पाने से किसानों, खेतिहरों और खेत मजदूरों की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है, समय गुजरता जा रहा है यहां खेती बाड़ी सब चैपट की स्थिति में है।

जनपद के कई क्षेत्रों में समय से धान का रोपण भी नहीं हो पाया है। यहां जनपद में किसानों के लिए पर्याप्त बिजली व सिंचाई के संसाधन भी नहीं है वहीं अनुमानित वर्षा की आस में यह जुलाई का माह भी गुजरने वाला है। सरकार की ग़लत नीतियों के चलते सूबे को सबसे अधिक राजस्व देने के साथ खनिज संपदा से भरपूर और तमाम कल कारखाने स्थापित वाले इस आदिवासी बाहुल्य जनपद में बेरोज़गारी और विभिन्न क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों का आज भी टोटा है, जिसके चलते यहां के लोग अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं और जैसे तैसे अपनी जिंदगी को गुजर बसर कर रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य व नक्सल प्रभावित वाले इस जनपद के किसानों, मजदूरों, नौजवानों को तमाम दिक्कतों का प्रतिदिन सामना करना पड़ रहा है, लोगों में शासन/प्रशासन के प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है और इस शांतप्रिय जनपद की स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है, लोग कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं, उक्त स्थिति का समय रहते समाधान होना नितांत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.