श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनपद के समस्त गो-आश्रयों में आयोजित हुए गो-पूजन कार्यक्रम

Spread the love

*गायों की विधि विधान से पूजा कर, गुड चना हराचारा खिलाकर गोपालन के महत्व पर दिया गया जोर*

भदोही/ जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो-आश्रय स्थलों पर गो-पूजन व गोपालन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सभी गोशालाओं में गो-माता को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया तथा गो-पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़, चना, हरा चारा व केला आदि खिलाया गया उपस्थित लोगों एवं ग्रामवासियों को गोवंश की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरियावा सुधाकर दुबे द्वारा कस्तूरीपुर अगस गो आश्रय पर उपस्थित होकर गौपूजन व प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थलों  पर भ्रमण कराया गया तथा उन्हें गोपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गोपालन के महत्व से अवगत कराया गया।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन, जिला कारागार ज्ञानपुर सहित जनपद के समस्त थानों  व चौकीयों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी, संगीत कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया गया।ख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डी पी सिंह के नेतृत्व में समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ, खंड विकास अधिकारी  आदि द्वारा गोआश्रय स्थलों पर गो पूजन व सेवा संपन्न हुई। इसी प्रकार जनपद के अन्य गो-आश्रय स्थलों व बृहद गौ संरक्षण केंद्र बैदाखास, कंचनपुर डीघ, तेजसिंहपुर सुरियावा ,हामिद पट्टी व नटवा औराई, फुलवरिया, पिपरिस ,सर्वतखानी, घसकरी, बढौना, मुंशीलाटपुर नारेपार, असईपुर, बड़वापुर सहित समस्त गो-आश्रय स्थलों पर शासन के मंशानुरूप कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.