वाराणसी। कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रगति मैदान में ईसीएल ऑफ़िसर्स वाइव्स एसोसिएशन ‘शताक्षी महिला मंडल’ की ओर से 12. नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक चलने वाले दो दिवसीय ‘उमंग तरंग मेला’ का उद्घाटन किया गया । मेले का उद्घाटन ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अंबिका प्रसाद पंडा ने किया। इस अवसर पर ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) जे. पी. गुप्ता व निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण संबंधी गतिविधियों में संलग्न ‘शताक्षी महिला मंडल’ ने इस मेले का आयोजन चैरिटी के उद्देश्य से किया है, जिसमें ईसीएल के प्रत्येक क्षेत्र की ओर से कुछ यूनीक थीमों पर स्टॉल्स लगाए गये जिसे सभी ने ख़ूब सराहा। मेले के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक ए.के सिन्हा के अलावा विभिन्न क्षेत्र के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण, महिलायें, पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे ।