रायपुर, / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मानिकपुरी पनिका समाज, छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के समक्ष समाज से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की और एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मानिकपुरी पनिका समाज के संरक्षक देवघर महंत, जी. डी. मानिकपुरी व अंजोर दास, उपाध्यक्ष गोकुल दास मानिकपुरी, महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी, सचिव तुलसी दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष लोकनाथ केवड़ा, संभाग प्रभारी जगदीश दास राजन, खोमन दास एवम पी. डी. मलिक, युवा संगठन प्रभारी श्रवण मानिकपुरी, पवन दास मानिकपुरी एवम शंकर दास मानिकपुरी, प्रवक्ता सुमन दास मानिकपुरी, शंतू दास मानिकपुरी, शरण दास मानिकपुरी एवम मनोज मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी श्री सेवक दास दीवान, मानिकपुरी कसडोल ब्लाक अध्यक्ष मोतीदास, प्रदेश महासचिव मानिकपुरी पनिका समाज युवा प्रकोष्ट डॉक्टर सुदीप मानिकपुरी सहित छमान दास मानिकपुरी, अमीरदास, जागेंद्र दास, शत्रुहान दास और गुलाब दीवान मौजूद थे।