नौगढ़ में पंचायत भवन से मिलेगा कुटुंब रजिस्टर की नकल, बेघर लोगों को BDO देने जा रहे हैं आवास 

Spread the love

प्रधानों को बस्तियों में सीसी रोड, नाली और सोलर लाइट से संतृप्त करने को कहा गया 

चंदौली। जिले के तहसील नौगढ़ में विकास खंड के सभागार में गुरुवार को ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रधानों को प्रशिक्षित और जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि गांवों में विकास कार्य तेजी से पूरे किए जाएं और रोजगारपरक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों को बताया कि चकरोड, पक्की नालियां, सीसी रोड, सोलर लाइट, और पानी टंकी का निर्माण जैसे कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएं। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को शीघ्र आवास प्रदान किया जाए।

*पंचायत भवन से प्रमाण पत्र और सेवाएं उपलब्ध होंगी*

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने पंचायत भवन की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां पंचायत सहायक और सचिव की मदद से प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इनमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए आवेदन शामिल हैं। साथ ही, पंचायत भवन से ही कुटुंब रजिस्टर की नकल भी दी जाएगी। इस व्यवस्था से ग्रामीणों को जिला या तहसील मुख्यालय जाने की आवश्यकता कम होगी और समय की बचत होगी।

*सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव पर जोर*

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव के लिए महिला समूहों की केयरटेकर को नियुक्त किया गया है। ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया गया है कि सामुदायिक शौचालय प्रतिदिन खुले और उसकी नियमित साफ-सफाई हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों के उपयोग और देखरेख को भी प्राथमिकता देने की बात कही।

खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को यह भी बताया कि पंचायतों के विकास कार्यों की निगरानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को रोजगारपरक योजनाओं जैसे मनरेगा, महिलाओं और युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करना चाहिए। साथ ही, पंचायतों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर कार्य की रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग जरूरी है। 

कार्यशाला में एडिओ कोऑपरेटिव सुधीर कुमार, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, मंजू देवी, मौलाना यादव, यशवंत सिंह यादव, पप्पू, किरण यादव, सुशीला यादव, धरमशिला, ब्रह्मा वनवासी और लाल साहब सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

इस कार्यशाला ने ग्राम प्रधानों को उनकी जिम्मेदारियों और पंचायतों के विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया। स्थानीय स्तर पर प्रमाण पत्र और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था से ग्रामीणों को राहत मिलेगी, और विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी। यह कार्यशाला ग्राम पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.