कुपोषण मुक्त चन्दौली बनाने में प्रशासन के साथ हर ब्यक्ति का सहयोग जरुरी-  जिलाधिकारी

Spread the love

चन्दौली/   राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 22 के अंतर्गत आज दिनांक दो अक्टूबर को कृषि भवन चंदौली के सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग आईसीडीएस चंदौली के तत्वावधान में” स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता” का आयोजन जिलाधिकारी च़दौली के उपस्थिति में किया गया जिसमें जनपद में पोषण माह अभियान के अंतर्गत चिंहित सुपोषित स्वस्थ बच्चों के माता पिता को स्वस्थ एवं पोषण का प्रमाण पत्र दिया गया ।

जिलाधिकारी ने उपस्थित तीस बच्चों रजत, रूद्र, अंशिका, अमृत ,साक्षी, निष्ठा , रिया एवं जैनब आदि  को   पुरूस्कृत किया ।इन सभी पुरूस्कृत बच्चों को स्कूल किट् पोषण किट् और ट्वाय भी प्रदान किया गया साथ ही साथ छः गर्भवती महिलाओं की गोदभराई छः धात्री महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली भी भेंट की गयी । स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अवसर पर सुश्री ईशा दुहन जिलाधिकारी  ने उपस्थित महिलाओं तथा विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 1974 को बाल विकास विभाग की स्थापना की गयी इस शुभ अवसर हम सभी अधिकारी कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा महिलाओं एवं पुरुषों को संकल्प लेना होगा कि हम सब सम्मिलित प्रयास के द्वारा च़दौली जनपद से कुपोषण का नामोनिशान मिटा दें| हम सब हर खासोंआम की जिम्मेदारी है 

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से भी बात किया और विभागीय योजनाओं की उपलब्धता और फायदे के बारे में भी बातचीत की और बच्चों से भी खूब बातें की| इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने विभागीय योजनाओं का और वर्तमान में चल रहे विभागीय कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी । कार्यक्रम में सदर नियमताबाद धानापुर सकलडीहा नगर चकिया के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाए भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ बरहनी आर पी मौर्य ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.