अहरौरा, मिर्जापुर / तेज धूप से दोपहर का पारा 46 डिग्री से पार हो जा रहा हैं और धूप में पड़ा सामान आग उगलने लग रहा है।इसी तरह बिजली उप केंद्रों में पावर सप्लाई के लिए लगे बड़े बड़े ट्रांसफार्मर भी आग उगल रहे हैं उनको ठंडा करने के लिए कूलर का सहारा लिया जा रहा हैं और चारों तरफ कूलर लगा कर ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है।
इमलिया चट्टी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए जंगल महाल में बनाए गए बिजली सब स्टेशन के जे ई दिलीप कुमार ने बताया की पावर हाउस में बिजली सप्लाई के लिए पांच एम वी ए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जो भीषण गर्मी में हिट हो जा रहे है और बिजली की सप्लाई बंद हो जा रही है इसलिए कुलर लगाकर ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है। ताकि गर्मी में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से दिया जा सके।