एनटीपीसी टांडा में मंडल आयुक्त, अयोध्या और ज़िलाधिकारी, अंबेडकरनगर की जेम बालिकाओं के साथ वार्ता

Spread the love

 वाराणसी/ नवदीप रिनवा, मंडल आयुक्त (अयोध्या),  सैमुअल पॉल एन, ज़िलाधिकारी (अम्बेडकरनगर),  घनश्याम मीना, (सी॰डी॰ओ॰), एवं अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारियों की एनटीपीसी टांडा के बालिका सशक्तीकरण अभियान (जेम) की 40 बालिकाओं के साथ वार्ता  संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) एवं  एस.एन. पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती गेस्ट हाउस, एनटीपीसी टांडा में सम्पन्न हुई।  पाणिग्राही ने आगंतुकों के साथ जेम कार्यशाला का एक संक्षिप्त परिचय साझा किया, जो की एनटीपीसी का एक प्रमुख कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों को जेम बालिकाओं की साप्ताहिक गतिविधियों की एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।बालिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नृत्य, नुक्कड़ नाटक और भाषणों की एक श्रृंखला शामिल थी। हीरो माइंडमाइन से आई शिक्षिका  रत्ना हाजरा ने कार्यक्रम का एक संक्षिप्त ब्योरा दिया। रिनवा और पाल ने बालिकाओं के साथ समवाद स्थापित करते हुए उन्हें अपने सपनों की कल्पना करने और उन्हें साकार करने के लिए हर रोज हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं को उनके सपनों को साकार करने और उनके व्यक्तित्व को निखारने का यह अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए एनटीपीसी टांडा का भी धन्यवाद दिया। सिंह ने बालिकाओं को इतना प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएँ दी और आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिकाओं को इस कार्यशाला का सफल सदुपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में गणमान्य व्यक्तियों ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.