सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में संविधान दिवस दिवस मनाया

Spread the love

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने पूरे देश के साथ 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया। महत्वपूर्ण कार्यालयों और संयंत्र के विभिन्न विभागों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए, जिसमें कार्यपालक निदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली। 

कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा),  ए के बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन),  बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ),  सुदीप पाल चौधरी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन),  अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ.. जयंत आचार्यने अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया। 

इस अवसर पर प्रस्तावना पढ़ी गई, “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता; प्रतिष्ठा और अवसर की समानता तथा इन सबके बीच व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ावा देना; हमारी संविधान सभा इस छब्बीस नवम्बर, 1949 के दिन एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.