अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित कुदारन चट्टी के पास शनिवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार कास्टेबल घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में स्थित किसी थाने पर कंप्यूटर आपरेटर के रुप में नियुक्त कास्टेबल 45 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र देवनाथ सिंह निवासी शिवपुर वाराणसी शनिवार को वाराणसी से अपने ढाई वर्षीय भांजे हिमांशु को साथ लेकर अपने बहन के यहां पटपरवा, हिनौता, मुबारकपुर सोनभद्र जा रहा था की कुदारन के पास सोनभद्र से वाराणसी जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल संतोष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा पहुंचाया जहां उपचार किया जा रहा है।