कैलहट में स्थित राजदीप विद्यालय में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन सम्पन्न
अहरौरा, मिर्जापुर/ आज लड़ाई उस विचार धारा से है जो देश में भाई चारे के संबंध को तोड़ना चाहती है,कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के हित की बात करती है।और उसके हक की लड़ाई लड़ रही है।उक्त बातें मुख्य अतिथि कांग्रेस के राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने कैलहट के राजदीप महाविद्यालय में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष दौलत सिंह पटेल के संयोजन में आयोजित गुरुवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के सामाजिक न्याय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जिसने ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का नारा लगाकर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो पिछड़ों को पद मिला न नौकरी और न ही उनको अन्य अधिकार मिले।मौजूदा सरकार कांट्रैक्ट पर नौकरी को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्म कर देना चाहती है।कहा कि कौन है बीजेपी कौन है मोदी जो हमें धर्म के खिलाफ कह रहे हैं। धर्म के खिलाफ मोदी जी हैं आज उनका शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं।राम मंदिर अधूरा है इस लिए शंकराचार्य लोग विरोध कर रहे हैं। हम तो उनके भावना का समर्थन कर रहे हैं।शंकराचार्य का विरोध मोदी जी कर रहे हैं मोदी जी में साहस है तो आकर बोले कि यह चारों शंकराचार्य झूठ बोल रहे हैं।धर्म को ठेकेदारी और राजनीति में करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मंदिर जाना होगा तो हमारा श्रद्धा होगा तो हम जाएंगे, हमारे पंडित जब कहंगे आज शुभ मुहूर्त है मंदिर जाना चाहिए हम उस पर विश्वास कर दर्शन करने जाएंगे।कहा कि देश की आजादी में गरीब, मजदूर जैसे लोग सामिल थे कोई पूजी पति नहीं थे।लेकिन मोदी सरकार विभिन्न धर्मों को बाटकर तोड़ना चाहती है।जब हम पिछड़ों की आवाज उठाते हैं तो हमें तानाशाही कहा जाता है।जब युवक नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो उनके ऊपर लाठिया बरसाई जाती है।
देश में स्व. प्रधानमंत्री राजू गांधी ने जिस प्रकार देश को टेकनोलाजी के साथ जोड़ा था आज उसी को भुनाने में सरकार जुटी है।भाजपा सरकार में जनता के विश्वास का बलात्कार हो रहा है।मोदी सरकार बड़े बड़े संस्थानों को बेंचकर पूंजी पतियों को दे जा रहा है।
प्रदेश महासचिव व मिर्जापुर की प्रभारी सरिता पटेल कहा कि देश के अंदर गरीब पिछड़े वर्गों को भी अपने हक की लड़ाई लड़ने का अधिकार है।आज जब लोग अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर रहे हैं तो पिछड़ों की विरोधी मोदी सरकार इनपर मुकदमा दर्ज कर रही है।रोजगार मांगना,अपना अधिकार मांगना गुनाह है तो पिछड़ा समाज बार बार यह गुनाह करेगा।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के हकों, अधिकारों की बात उठा रही है।भाजपा सरकार ने अब तक पिछड़ों, अति पिछड़ों का किस तरह शोषण किया, उनके हकों पर किस प्रकार डाका डाला है यह बात किसी से छिपी नहीं है।वर्तमान सरकार,नौजवानों, किसानों,छात्रों, मजदूरों की नहीं बल्कि पूजी पतियों की सरकार है।
सम्मेलन में पहुंची खचाखच भीड़ को देखकर कांग्रेसी नेता काफी उत्साहित रहे।कार्यक्रम स्थल के बाहर गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें लगी रही।कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश प्रदेश संगठन सचिव अमित यादव,पूर्व विधायक भगवती चौधरी ने भी संबोधित किया।इसके पूर्व कार्यक्रम आयोजक प्रदेश पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष दौलत सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार पटेल व संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने किया।इस अवसर पर मनोज सिंह, एक्स, रमेश प्रजापति, रामराज भारती,महातिम पटेल,गुलाब चंद पांडेय,तुलसी दास गुप्ता,राम लखन भारतीय,इस्तियाक अहमद, अशोक घरकार,प्रभंजन सिंह आदि मौजूद रहे।