चहनियां चंदौली । कांग्रेस का प्रान्तीय अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को जनपद चन्दौली में प्रथम आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने जगह जगह ढोल नगाड़े की धुन पर माल्यार्पण करके कांग्रेस नेता अजय राय का भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत कांग्रेस नेता श्री राय ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए संगठन की मजबूती के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कांग्रेस का प्रान्तीय अध्यक्ष बनने के बाद गाजीपुर से सैदपुर के रास्ते जनपद चन्दौली में प्रवेश करने पर कांग्रेस के जिला सचिव कन्हैया मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मारूफपुर चौराहे पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। तारगांव में जगत नारायण ओझा के नेतृत्व में तो चहनियां चौराहे पर ब्लाक अध्यक्ष राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े व बैण्ड बाजे की धुन पर माल्यार्पण कर जोर नारेबाजी कर स्वागत किया। इस दौरान श्री राय ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर पार्टी की मजबूती और भाजपा के कुशासन से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का बिकास चन्दौली की सड़कों पर दम तोड़ता नजर आ रहा है।जहां जानलेवा गढ्ढे, उड़ती धूल और बिखरी हुई गिट्टिया राहगीरों की कठिन परीक्षा ले रही है। श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए लोगों को भाजपा के फूट डाल कर राज करने की नीति से अवगत कराते हुए सचेत करने की अपील किया। इस दौरान मुख्य रूप से ध्रुव मिश्र प्रिंस, कुलदीप वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।