अभिषेक सिंह की दोहरी सफलता पर बधाइयों का ताॅता

Spread the love

बाराबंकी। कोठी निवासी अभिषेक सिंह ने भारत सरकार के प्रतिष्ठान ओएनजीसी में भू-वैज्ञानिक पद की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। परिणाम आने पर जैसे जैसे सूचना फैल रही है, बधाईयाँ आने लगी हैं।

  इससे पूर्व श्री अभिषेक ने यूपीएससी द्वारा संचालित परीक्षा उत्तीर्ण कर भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय अन्तर्गत भू जल वैज्ञानिक पद पर चयन प्राप्त किया था।  जिसकी ज्वाइनिंग प्रक्रिया जारी है इसी बीच ओएनजीसी का परिणाम आ गया है।

       अभिषेक बाल विकास विद्यामंदिर कोठी के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह का छोटा पुत्र है। बड़ा बेटा भी उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत है। अभिषेक ने बताया कि उनकी इण्टर तक कि शिक्षा बाल विकास विद्या मंदिर कोठी से ही हुई है। बीएससी लखनऊ विश्वविद्यालय से तथा भू विज्ञान में एमएससी व एमटेक, आई आईटी मुंबई से किया है।

       अभिषेक व पिता विक्रम सिंह को बधाई देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग, भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशोर पटेल, डॉ बलराम वर्मा, डॉ राम कुमार गिरि,  रमेश चंद्र रावत, सियाराम वर्मा, अब्दुल खालिक, राजेन्द्र वर्मा पूर्व डीडीसी सदानन्द पूर्व ब्लाक प्रमुख सिद्धौर रमेश चन्द्र, जिला पंचायत सदस्य हौसला प्रसाद आदि प्रमुख रहे। विद्यालय स्टाफ ने भी घर पहुँच कर बधाईयां दी हैं।  बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भी दूरभाष पर बधाई दी और अपने आवास पर आमंत्रित किया है। इसी प्रकार सुधारानी प्रबंधक चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी ने भी दूरभाष से बधाई देते हुए प्रगति की कामना जताई है। भाजपा के पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने मिलकर विक्रम सिंह को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.