विभिन्न खेलों, संगीत, नृत्य, पत्रकारिता सहित अनेक विधाओं का संगम   

Spread the love

  सोनभद्र/ सिंगरौली शनिवार को एनसीएल के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 में लगातार छठवें दिन भी एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में सैकड़ों की संख्या में बच्चों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करते देखा गया | इस दौरान प्रशिक्षकों को भी बच्चों की अभ्यास प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखते व गलती होने पर उन्हें सही तरकीब बताते देखा गया | 
जहां एक ओर बच्चों ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, क्रिकेट जैसे अनेक खेलों के गुर सीखे तो दूसरी ओर पियानो, गिटार व बांसुरी के साथ अपने हुनर को तराशा | नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में चल रहे नृत्य के प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे जोशीले गानों पर झूमते रहे तो वहीं एनसीएल मुख्यालय में स्थित आर्ट्स क्लब में बच्चों को बड़े ध्यान से वाद्य यंत्रों पर गानों की धुन सीखते देखा गया | 
खेलों के तकनीकी प्रशिक्षण से पूर्व बच्चों को शरीर की फिटनेस के लिए स्ट्रेचिंग व अन्य व्यायाम करवाया जाता है जिससे उनमें बिना थके देर तक खेलने की क्षमता विकसित होती है |  कैंप के दौरान बच्चों के लिए प्रशिक्षण के साथ ही पोषक आहार व जलपान का भी प्रबंध किया गया है |
गौरतलब है कि इस शिविर की शुरुआत दिनांक 15 मई 2022 को हुई थी और यह 26 जून तक चलेगा | एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रतिदिन मैदान पर पहुँच कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं | पूर्व में वर्ष 2018 व 2919 में भी आरोहण समर कैंप का आयोजन किया गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.