वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा के असामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

Spread the love

रेणुकूट। नगर के वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा के असामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया उपस्थित पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। नगर में स्थित भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राहुल शर्मा के असामायिक निधन पर रविवार की शाम शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रेणुकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय भार्गव ने कहा कि राहुल शर्मा के असामायिक निधन से पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। नईम गाजीपुरी ने कहा कि निडर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए राहुल शर्मा हमेशा याद किए जाएंगे। विवादों से दूर रहने वाले राहुल कभी किसी गुट का हिस्सा नहीं बनें। शांत शालीन प्रवृत्ति के राहुल शर्मा समाचारों के प्रति अत्यंत सक्रिय और गंभीर रहते थे। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामाश्रय राय ने कहा कि राहुल शर्मा इतने कम उम्र में हम लोगों को छोड़कर चले जाएंगे सहसा विश्वास नहीं हो रहा है। समाज ने एक अच्छा पत्रकार तो मैंने अपने बचपन के अभिन्न मित्र को खो दिया है। मस्तराम मिश्रा शेख जलालुद्दीन मनोज सिंह राणा ने भी दिवंगत पत्रकार के जीवन पर चर्चा करते हुए यादें साझा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया। इस मौके पर अखिलेश मिश्रा अजय जौहरी अंजनी चौधरी रामकुमार गुप्ता तालिब अंसारी राजीव मिश्रा अमिताभ मिश्रा आनंद गुप्ता अनिल द्विवेदी सर्वेश सिंह दिलीप पांडेय किशन दीपू तिवारी महेंद्र राय पांडेय शिव नरेश अशोक सिंह अवधेश शुक्ला कृष्णा उपाध्याय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.