चन्दौली। जिला युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष-2024-25 में दो दिवसीय विकास खण्ड-नियागताबाद की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 08-खेल विधाओं-एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला/बालिका, पुरुष/बालक श्रेणी में दिनांक 19 व 20 दिसम्बर, 2024 को स्थान-इण्डियन इंस्टीटयूट पी०डी०डी०यू० नगर के प्रांगण में खेल अनुदेशकों के माध्यम से कराई गई। खेल प्रतियोगिता का संचालन श्री अनिश सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वि०ख०-नियामताबाद द्वारा किया गया। दिनांक 19 दिसम्बर, 2024 को प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री धर्मेन्द्र कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी, चन्दैली द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा एथलेटिक्स बालक वर्ग 400 मी० दौड खेल विधा का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि द्वारा आगुन्तक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें तथा विकास खण्ड व जनपद का नाम उज्ज्वल करने की शुभकामनाये दी गयी। अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि खिलाड़ी ही देश का भविष्य है। आप में अपार सम्भावनाये हैं। आप अपने उर्जा का प्रयोग सकारात्मक सोच एवं क्रियाकलाप में लगाये। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये स्वच्छता एवं खेलकूद की गतिविधियों को अपने जीवन में सम्मिलित करें। हमेशा सकारात्मक विचार अपने अन्दर लाये, और दूसरों को सकारात्मकता की प्रेरणा दे। इस अवसर पर श्री श्वेतांक मिश्रा, राजन कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व इन्द्रदेव, राजेश यादव, देवचन्द्र, मिथिलेश, जयकेश मूलेन्द्र, चन्द्रभान, ऋषिनन्दन, आदि लोग उपस्थित रहे।
सब जूनियर बालक वर्ग-100 मी० दौड़ में बच्चेलाल प्रथम, 800 मी० दौड़ राजदुलार सिंह प्रथम, लम्बीकूद आलोक चौहान प्रथम, ऊँचीकूद राजाबाबू प्रथम, चक्का प्रक्षेप व गोला प्रक्षेप शिवम पटेल प्रथम, बालिका वर्ग 100 मी० दौड़ जूली कुमारी प्रथम, 800 मी० दौड़ अर्चना कुमारी प्रथम, लम्बीकूद व ऊँचीकूद दिपीका प्रथम, जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ जिसान प्रथम, 400 मी० दौड़ में आकाश प्रथम, लम्बीकूद व ऊँचीकूद सुनील कुमार प्रथम, सीनियर बालक वर्ग 400 व 1500 मी० दौड़ में अनन्त नारायण प्रथम, चक्का प्रक्षेप व गोला प्रक्षेप अमन यादव प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी जोगाबीर बाबा एकेडमी प्रथम, बालिका में सतपोखरी प्रथम, जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में ग्राम पंचायत-लेडुआपुर प्रथम, सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में तलपरा प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग में सरने प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में सरौली प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में भोगवार प्रथम, सब जूनियर कुश्ती 45 केजी० गोपी प्रथम 48 केजी० हरेन्द्र चौहान प्रथम, 51 केजी० आयुष यादव प्रथम, बालिका वर्ग 43 केजी० अर्चना कुमारी प्रथम, सीनियर कुश्ती बालक वर्ग 65 केजीo विजय कुमार प्रथम, 74 केजी० चन्द्रिका प्रथम, सीनियर बालक वर्ग एकल वैडमिन्टन सौरभ कुमार प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में अखिलेश कुमार प्रथम, भारोत्तोलन सब जूनियर बालक वर्ग 49 केजी में अंकित यादव प्रथम, 55 केजी० अंकित पाल प्रथम, 61 केजी० में सुभाष यादव प्रथम, बालिका वर्ग में 40 केजी० में मानसी कुमारी प्रथन, 45 केजी० संजना यादव प्रथम स्थान प्राप्त किये।