एनटीपीसी विंध्याचल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित दस दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का  समापन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा दिनांक 19 नवम्बर 2024 को वीवा क्लब परिसर में आयोजित दस  दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया।
इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम स्टॉर्म राइडर ने टीम बीआईआरए बॉयज को सीधे दो सेटों में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। सेट के स्कोर 25-20 और 25-18 रहे। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिस्पर्धा और साथीभाव की भावना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस टूर्नामेंट में एक मित्रता मैच भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) XI और महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) XI की टीमें आमने-सामने आईं। यह मुकाबला बेहद रोमांचक था, और अंततः कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) XI की टीम ने जीत हासिल की। मैच के स्कोर रहे 23-25, 25-10 और 15-9 ।

इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार द्वारा अपने सम्माननीय सहयोगियों मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन)  राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस एवं एडीएम)  ए जे राजकुमार और मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल)  राकेश अरोड़ा की उपस्थिति में विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए ।
इस टूर्नामेंट की सफलता में खेल परिषद की पूरी टीम की कड़ी मेहनत शामिल रही, जिसने इस आयोजन को स्मरणीय बनाया। इस आयोजन ने एनटीपीसी विंध्याचल की खेल भावना और कर्मचारियों के बीच टीमवर्क को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों के लिए यह टूर्नामेंट एक प्रेरणादायक कार्यक्रम साबित हुआ और आगामी वर्षों में इसे और भी अधिक लोकप्रिय बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.