सीपत। एनटीपीसी सीपत स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। विदित हो कि सीपत स्टेशन में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के दौरान सीपत स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई| जिसमें हिन्दी निबंध, राजभाषा प्रश्नोत्तरी, वर्ग पहेली, कविता पाठ, संवाद प्रतियोगिता आदि शामिल रहा। इन सारी प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने गहरी रुचि दिखाई। पखवाड़े का समापन समारोह दिनांक 29 सितंबर 2022 को चाणक्य हाल में किया गया, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त, बिलासपुर डॉ. संजय अलंग सम्मिलित हुए। परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन कवियों एवं कवियित्री का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर परंपरानुसार एनटीपीसी गीत का सामूहिक रूप से गायन के साथ हुआ।
इस समारोह में प्रतिभागियों कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री नीरज कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक ने हिन्दी भाषा की महत्ता के ऊपर अपनी रचना प्रस्तुत की। श्री योगेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक ने अपनी शायरी व पेरोडी से लोगों को गुदगुदाया। रचना पाल ने अपनी संजीदगी और प्रस्तुति से नारी शक्ति का बखान किया। वहीं श्री आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई) ने मंच संचालन करते हुए अपने गज़ल व गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किया। अमर दयाल सिंह, उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी कोरबा ने ‘”आओ फिर से बच्चा हो जाएँ” विषय पर अपनी रचना प्रस्तुत की।
डॉ. संजय अलंग, संभागयुक्त बिलासपुर ने अपने उद्बोधन से सबको रोमांचित कर दिया। उन्होंने भाषा की महत्ता के ऊपर प्रकाश डालते हुए सभी को हिन्दी भाषा सीखने का संदेश दिया। उन्होने अपने प्रकाशित काव्य संग्रह “पगडंडी छिप गयी थी जैसे कोई बांध” में से रचना सुनाई। गुलेल, बांस की इतनी बारीकी व्याख्या इनकी लेखन शैली को अभिव्यक्त करता है। अपने शब्दों के ताने बाने से उन्होने पूरे सभागार में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया। श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक सीपत ने अपने संबोधन में सीपत स्टेशन में हिन्दी में हो रहे कार्यों की सराहना की तथा मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य के प्रति रुचि हम सबको रखनी चाहिए। श्री प्रवीण रंजन भारती, प्रबंधक ने कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), यू के गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), अन्य सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष गण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|