मुख्य सचिव उ0प्र0 सरकार द्वारा जिला न्यायालय भवन के संबंध में जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की गई
*मुख्य सचिव ने सभी आवश्यक प्रक्रिया संपन्न कर यथाशीघ्र कार्य कराने का दिया निर्देश*
चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि मंगलवार को मुख्य सचिव द्वारा जिला न्यायालय के संबंध में वर्चुअल बैठक की गई। वर्चुअल बैठक में संबंधित विभाग यथा न्याय विभाग, नियोजन विभाग भी उपस्थित हुए रहे।
मुख्य सचिव द्वारा तीव्र गति से डीपीआर की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।उन्होंने निर्देशित किया कि हाई कोर्ट से अनुमति के बाद यथाशीघ्र न्यायालय भवन निर्माण की कार्यवाही शुरू किया जाए।
मुख्य सचिव द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को डीपीआर का कार्य को पूर्ण करने के साथ जल्द से जल्द धरातल पर उतारे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्चुअल बैठक में निर्देश मिला कि सभी आवश्यक कार्यवाही संपन्न हो जाने के उपरांत आने वाले समय में जल्द ही जनपद न्यायालय भवन का शिलान्यास कार्य जनपद चंदौली में प्रारंभ हो। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि इस संबंध में रविवार को मंत्री एवं जनपद के सांसद महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा मुख्य सचिव से मिलकर जनपद न्यायालय भवन के निर्माण के संबंध में वार्ता की गई।