हिण्डाल्को रेणुकूट में अष्टम दिवस की रामलीला का समापन

Spread the love

 रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में चल रही श्री रामलीला मंचन के अष्टम दिवस का शुभारम्भ श्री गणेश पूजन व श्री राम आरती से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ फाइनेन्स हेड-  उज्ज्वल केश, कॉमर्शियल हेड-  रवि गुप्ता, परचेज़ हेड-  सुरेंद्र तिवारी, व उनकी धर्मपत्नी ने श्री गणेश पूजन व श्री राम आरती कर किया। लीला के मुख्य दृश्य- हनुमान जी सीता की खबर श्री रामजी को बताते हैं। सीता की सुधि पाकर राम भावुक हो जाते हैं और रावण के सर्वनाश का प्रण लेकर बानरी सेना को लंका की तरफ कूच करने का आदेश देते हैं। विश्वकर्मा नंदन नल व नील की सहायता से चार सौ योजन समुद्र पर पत्थरों के पुल का निर्माण करते हैं तथा लंका में प्रवेश करते हैं। श्रीराम ने अंगद को दूत बनाकर रावण को अंतिम बार समझाने के लिए भेजा। 

वाक कला में निपुण अंगद ने रावण को हर भांति समझाया कि सीता को लौटा कर श्री राम की शरण में चले जाओ अन्यथा पूरे खानदान सहित समाप्त हो जाओगे पर हठी रावण ने अंगद की एक भी बात नहीं मानी। अंत में अंगद ने रावण को चुनौती देते हुए कहा कि “ये पैर तनिक भी विचलित यदि कर कोई असुर कुमार गया, श्री रामचन्द्र फिर लौटेंगे, मैं सीता जी हार गया ।।” कोई भी असुर अंगद के पैर को हिला भी नहीं पाया। अंत में रावण को युद्ध की चुनौती देकर वापस रामदल में लौट आया। इसी के साथ अष्टम दिवस की रामलीला का समापन किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.