गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी में आयोजित आई कैम्प का समापन 18 फरवरी, 2023 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) जी के मोहंती की गरिमामयी उपस्थिती रही। सीएमओ डां कमल पुरुषौत्तम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस पांच दिवसीय शिविर में मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनके नेत्रों की जांच करने के उपरांत एनटीपीसी अस्पताल के डॉक्टरों एवं आईकेयर अस्पताल, नोएडा के डॉक्टरों द्वारा आंखों का लैंस प्रत्यारोपण विधि से सफल आपरेशन किये गये। इस कार्यक्रम में नेत्रदान शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों से नेत्रदान करने की अपील की गयी। इसमें लोगों ने काफी उत्साह दिखाया।
श्री मोहंती ने मरीजों की कुशल- क्षेम पूछी और शिविर में मरीजों के लिए की गयी उचित व्यवस्था और मरीजों के सफल आपरेशन के लिए डाक्टरों के प्रयासों की सराहना की। श्री मोहंती ने मरीजों को उपहार देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी शिवा प्रसाद सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं जागृति समाज की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। इस शिविर में सीआईएसएफ जवानों, जागृति समाज की सदस्याओं, मनाव संसाधन (सीएसआर), टीए विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा बहुमूल्य सहयोग दिया गया।