सोलापुर।एनटीपीसी सोलापुर ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) औरंगाबाद के माध्यम से प्लास्टिक इंजीनियरिंग ट्रेडों में सीएसआर योजना के तहत 40 युवाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रायोजित किया।
19अगस्त 2022 को शुरू हुए इस छः महीने के लंबे प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और 24.फरवरी2023 को सिपेट परिसर औरंगाबाद में समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सुब्रत मंडल, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-1) की सम्मानित उपस्थिति से चिह्नित किया गया, जहां उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और प्रमाण पत्र वितरित किया। समारोह में मानव संसाधन के क्षेत्रीय प्रमुख मिलन कुमार और एन.एस. राव कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी (सोलापुर) सोलापुर की मानव संसाधन टीम के साथ।
विभिन्न पेट्रोकेमिकल उद्योगों में सभी 40 छात्रों के 100% प्लेसमेंट के साथ कार्यक्रम एक शानदार सफलता थी। भर्ती करने वालों में टाटा ऑटो कंपोनेंट्स पुणे, ग्रुपो एंटोलिन प्राइवेट लिमिटेड, बार्शी आदि शामिल हैं।