अंबेडकरनगर। एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए ‘‘ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ का समापन समारोहपूर्वक किया गया। एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री बी.सी.पोलाई ने सभी 32 प्रशिक्षुओं को एन.एस.डी.सी. मान्यता प्राप्त स्किल सर्टिफिकेट एवं ए.सी. रिपेयरिंग किट प्रदान किया।
इस अवसर पर पोलाई ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र निवासियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें 6 परियोजना प्रभावित गाॅंवों से 32 युवाओं को चयनित कर ‘‘मेसर्स सेड‘‘ के माध्यम से 15 दिनो का ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया। उन्होनें प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा की यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हे स्वरोजगार और कई और प्रकार के रोजगार अवसर प्राप्त हो सकते है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मा0सं0) एस.एन. पाणिग्राही ने भी अपने संबोधन में युवाओं का हौसला बढ़ाया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद निरंतर प्रयास करके विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर तलाश करने का सुझाव दिया। सभी वक्ताओं ने ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण युवाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए मेसर्स सेड से आए प्रशिक्षक श्री प्रियतोष सचान ने बताया कि इस ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान युवाओं को इसके बारे में बुनियादी तरीके से बताया गया एवं समय≤ पर उनके कौशल एवं ज्ञान का मुल्यांकन किया गया। उन्होने ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण के विषय में युवाओं के साथ महत्वपूर्ण जानकारियाॅ साझा की। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे सम्मिलित ग्राम प्रधानों ने एनटीपीसी टांडा द्वारा आयोजित नियमित कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होने इस ए.सी. रिपेयरिंग प्रशिक्षण के आयोजन के लिए एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन मानव संसाधन विभाग की उप महाप्रबंधक श्रीमती मृणालिनी एवं सी.एस.आर. अधिकारी एन.ए.शिपो द्वारा किया गया।