आजादी का अमृत महोत्सव में 07 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक मनाए जा रहे आईकॉनिक सप्ताह के उपलक्ष्य में एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र ने बुधवार को जवाहरनगर के अंबेडकर विद्यालय में बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल के लगभग 200 बच्चों ने “भारत का सैन्यबल” विषय पर निबंध तथा ” भारत का स्वतंत्रता संघर्ष” पर सुंदर चित्र उकेर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इसके साथ ही छात्र छात्राओं के साथ आजादी के पश्चात भारत सरकार द्वारा जनमानस के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विचार विमर्श किया गया l