सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में दो दिवसीय एनसीएल अंतर्क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता के दौरान सभी परियोजनाओं व इकाइयों से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की 12 टीमों ने भाग लिया था । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प, भाला भेंक, गोला भेंक, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, तीरंदाजी, साइकिल रेस, रिले रेस इत्यादि विधाओं में 38 स्पर्धाएँ आयोजित की गईं जिसमें महिला व पुरुष मिलाकर 385 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
अंतर्क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अमलोरी क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया जबकि केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत दूसरे स्थान पर रही । व्यक्तिगत चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जयंत से श्री जगत बैस तथा महिला वर्ग में मुख्यालय से श्रीमती इन्दु बाला तथा अमलोरी से कुमारी तृप्ति पुरी को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही अलग अलग स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । श्री कुमार ने इस प्रतियोगिता की विजेता, उप-विजेता टीमों व खिलाड़ियों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि एनसीएल में पूर्व की भांति ही खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों से प्रतिदिन अपनी रुचि के खेल का अभ्यास करते हुए भविष्य में होने वाली अंतर्कंपनी, पीएसयू व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एनसीएल का झण्डा बुलंद करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल एसएस हसन, महाप्रबंधक,निगाही हरीश दुहान, महाप्रबंधक, अमलोरी सतीश झा, महाप्रबंधक,सीडबल्यूएस संजय कुमार, कंपनी जेसीसी के सदस्य बीएमएस से आरके पाण्डेय, सीएमएस से अजय कुमार , आरसीएसएस से ओपी मालवीय, एचएमएस से बी एन सिंह, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह , एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, परियोजनाओं के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे | इस अवसर पर सभी जेसीसी सदस्यों व अधिकारी संघ के महासचिव ने विजेता टीमों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल की सराहना की । महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल एसएस हसन ने सभी के समक्ष कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी और सभी खिलाड़ियो को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए निगाही क्षेत्र की टीम, आयोजक मण्डल, रेफरी, खेल पदाधिकारियों की सराहना की ।
कार्यक्रम की शुरुआत में निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक हरीश दुहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के अंत में स्टाफ अधिकारी(कार्मिक), निगाही पीके जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान डीपीएस निगाही के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं । गौरतलब है कि अंतर्क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में ट्रायल लेकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम तैयार की जाती है । इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम बनाई जाती है जो कोल इंडिया की अंतर्कंपनी, पीएसयू व अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एनसीएल का प्रतिनिधित्व करटी है ।