सोनभद्र/सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र में कंपनी स्तर पर गठित आतंरिक शिकायत समिति(आईसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान कंपनी स्तरीय समिति के सदस्य श्री सफ़दर खान, श्रीमती रजीना बा, श्रीमती संध्या पाण्डेय एवं सुश्री सफूरा रुबाब उपस्थित रहे । इसके साथ ही ककरी क्षेत्र की आतंरिक शिकायत समिति के सदस्य श्रीमति प्रतिभा तिरु, अभय कुमार सिंह, डॉ. लीनी उन्नीकृष्णन एवं श्रीमती शिप्रा सिंह भी उपस्थिति रहीं । इस बैठक में परियोजना में कार्यरत महिला कर्मियों एवं महिला संविदा कर्मियों सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया |
इस दौरान समिति के सदस्यों ने महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर किसी भी तरह के दुर्व्यवहार तथा सुरक्षा संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की और साथ ही बैठक में उपस्थित महिला कर्मियों के प्रश्नों का निदान भी किया | कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को कार्यस्थल, निवासस्थल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई अभद्रता या गलत व्यवहार के खिलाफ उचित कदम उठाने के बारे में जागरूक किया गया । एनसीएल में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पूर्व में भी इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाता रहा है ।
कार्यक्रम के अंत में स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), ककरी संदीप कुमार शाह ने समिति के सदस्यों एवं उपस्थित सभी महिला कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया | गौरतलब है कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के अनुपालन में एनसीएल में कंपनी स्तर पर तथा सभी परियोजनाओं के स्तर पर आतंरिक शिकायत समिति(आईसीसी) का गठन किया गया है ।