बालिका स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ,किशोरावस्था में पोषण का समुचित ध्यान रखना आवश्यक
वाराणसी,/ सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण और अधिकारों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में शुक्रवार को रविन्द्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कालेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में किशोरियों में बढ़ते उम्र के साथ हार्मोन के कारण होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तन पर चर्चा की गयी साथ ही इस अवस्था में आवश्यक संतुलित पोषण के बारे में भी समझाया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ इंदु पांडेय बालिकाओं को हारमोंस के कारण होने वाली समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में संवाद किया.उन्होंने कहा कि किशोरवय की बालिकाओं से स्वास्थ्य और पोषण पर संवाद परिवार और विद्यालय स्तर पर किया जाना आवश्यक है। गोपी राधा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य , पोषण और अधिकारों पर जागरूकता के लिए किया जाना वाला यह प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम में आशा ट्रस्ट की कार्यकर्ता शिवानी, वंदना और बबिता का विशेष रूप से सहयोग रहा।