सोनभद्र/ सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के जयंत क्षेत्र में रविवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2020 एवं 2021 का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कंपनी में प्रतिवर्ष खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी के तत्वावधान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष 15 नवंबर से 21 नवंबर तक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसमें सिंगरौली परिक्षेत्र की एनसीएल, सासन एवं जेपी की कोयला खदानों ने हिस्सा लिया था।
रविवार को आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महानिदेशक, डीजीएमएस, धनबाद प्रभात कुमार ने सुरक्षा के साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और विशेष रूप से कोविड-काल में निर्बाध कोयला आपूर्ति करने के लिए एनसीएल की सराहना की। कुमार ने खदान सुरक्षा में तकनीकी का उपयोग बढ़ाकर शून्य क्षति दक्षता को प्राप्त करने का आह्वान किया और साथ ही खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से एनसीएल प्रबंधन को सुरक्षित खनन के लिए हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।इस दौरान बतौर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित सीएमडी, एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने सुरक्षा के साथ एनसीएल की कोयला खनन करने की प्रतिबद्धता को दोहराया और वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत सभी विजेताओं को बधाई दी। सिन्हा ने कहा कि कम्पनी में खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से प्राप्त सुझावों व दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिशित किया जाएगा। समारोह के दौरान महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद प्रभात कुमार, एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा, उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तरी जोन, गाजियाबाद – एस. डी चिद्दरवार, निदेशक (तकनीकी/संचालन), एनसीएल. डॉ. अनिन्दय सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आर एन दुबे निदेशक(तकनीकी/ योजना एवं परियोजना) एस एस सिन्हा, निदेशक (खान सुरक्षा), वाराणसी क्षेत्र श्याम सुंदर प्रसाद, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई महासचिव, एनसीएल के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक व मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, एनसीएल की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा तथा एनसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षा से संबंधित आधुनिक तकनीकी, उन्नत मशीनों, नई एवम् दीर्घकालिक खनन प्रथाओं, ओपन कास्ट व भूमिगत खदानों आदि के मॉडल को प्रदर्शित किया गया।इसमें एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों ने खदानों में लागू सर्वश्रेष्ठ खनन प्रथाओं को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया।
इस दौरान शानदार एयर शो का भी आयोजन किया गया जिसका सभी अतिथियों समेत नागरिकों ने लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांकृतिक प्रस्तुतियों की शृंखला में स्थानीय एवं देश के कई राज्यों के लोक नृत्यों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलकी प्रस्तुत की गयी ।
साथ ही एक शानदार लेज़र शो के माध्यम से खदान संचालन, सुरक्षा नियमों, कोविड प्रोटोकोल, स्वच्छ भारत के तहत किए गए एनसीएल के प्रयासों तथा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को दर्शाया गया। यही नहीं, इस दौरान एनसीएल के कोयला क्षेत्रों एवम इकाइयों ने झांकियों के माध्यम से अत्याधुनिक व हरित खनन तकनीकी, सिंगरौली क्षेत्र की समृद्ध पर्यावरणीय व सांस्कृतिक विरासत, खदानों में प्रयुक्त अत्याधुनिक तकनीकी, आत्मनिर्भर भारत, खदान सुरक्षा के महत्व, स्वच्छ ऊर्जा, कोविड के खिलाफ जैसे अनेक विषयों की जीवंत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में वर्ष 2020 व 2021 के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयला क्षेत्रों व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।